अररिया, जून 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पलासी प्रखंड के बभनगामा निवासी ऋषभ राज ने नीट में सफल होकर परिवार सहित गांव का नाम रौशन किया है। ऋषभ ने ऑल इंडिया रैंक 17 हजार 514 व कटेगरी रैंक 7305 है। उसने 720 में से 540 अंक प्राप्त किया है। ऋषभ ने बताया कि अगर विद्यार्थी मंजिल निर्धारित कर कठिन परिश्रम करे तो सफलता एक दिन जरुर मिलती है। ऋषभ के पिता उदय शंकर झा किसान हैं। जबकि मां आरती देवी आंगनबाड़ी में सेविका के पद पर कार्यरत है। उनके प्रारंभिक गुरु नीतेश झा ने बताया ऋषभ बचपन से ही पढ़ने में मेधावी व मेहनती था। बच्चे की सफलता पर परिवार व गांव में जश्न का माहौल है। नाना सेवानिवृत शिक्षक काशी नाथ मिश्र, नानी प्रतिमा देवी, मामा पंचायत रोजगार सेवक रंजीत मिश्र, मामी शिक्षिका निरुपमा मिश्रा, मामा अधिवक्ता सुशील झा, मामा बिपीन झा, चाचा गोपाल झा, च...