अमरोहा, फरवरी 15 -- क्षेत्र के गांव हलपुरा में शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे दिन उद्घाटन सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने किया। उन्होंने पहलवानों को खेल भावना की शपथ दिलाई। अयोध्या, कानपुर, सहारनपुर, वाराणसी, अलीगढ़, संभल, बिजनौर, बागपत व अमरोहा समेत 10 टीमों के पहलवानों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभागियों का बौद्धिक विकास होता है। विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं तीसरे दिन प्रीक्वाटर फाइनल में 57 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में ऋषभ दिवाकर ने सुमन यादव, 61 किग्रा में कीर्ति कुमार ने राम निहाल, 74 किग्रा में सत्यम खोखर ने जाहिद हाशमी...