मेरठ, अक्टूबर 22 -- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले जा रहे चार दिवसीय क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऋषभ क्रिकेट एकेडमी जीत के नजदीक पहुंच गई है। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी को जीत के लिए चौथे दिन 113 रन बनाने हैं जबकि 7 विकेट शेष हैं। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम अपनी दूसरी पारी में 204 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऋषभ क्रिकेट एकेडमी को दूसरी पारी में 285 रन का लक्ष्य मिला। आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया दूसरे दिन ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 114 रन से आगे खेलते हुए अपनी पारी शुरू की और 189 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल की टीम ने दूसरे दिन 18 ओवर में 82 रन पर अपनी पारी समाप्त की। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर दो व...