गढ़वा, जून 6 -- कांडी। प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय कांडी का इंटर कला संकाय का रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ है। स्कूल की छात्रा ऋतु कुमारी ने 73. 2 प्रतिशत 366 अंक लाकर स्कूल की टॉपर बनी है। वार्डेन आर उषा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष इस विद्यालय से 26 लड़कियां इंटर कला संकाय की परीक्षा में शामिल हुई थीं। उसमें 17 प्रथम श्रेणी व 9 द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उतीर्ण हुई हैं। वार्डेन ने बताया कि वंदना कुमारी 353 अंक, डिम्पल कुमारी 352, शोभा कुमारी 346, डिम्पल कुमारी द्वितीय 334, पिंकी कुमारी 330, लालसा कुमारी 329, कुसुम कुमारी 326, उमा कुमारी 321 व पुष्पा कुमारी316 अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉप टेन में जगह बनाने में सफल हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...