नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इस वक्त कृष 4 को लेकर चर्चा में हैं। ऋतिक रोशन इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी करते नजर आएंगे। वहीं, कुछ वक्त पहले ऋतिक रोशन ने यूएस में एक फैन इवेंट में हिस्सा लिया। ये इवेंट रामनवमी के दिन आयोजित हुआ था। ऋतिक का ये इवेंट काफी सफल रहा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। दरअसल, एक एक्स यूजर ने इवेंट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके दावा किया है कि उनके इवेंट में बीफ और शराब बेची जा रही थी। इतना ही नहीं, शख्स ने ये भी दावा किया है कि ऋतिक रोशन ने 'ISI से जुड़े रेहान सिद्दीकी' के साथ कोलैबोरेशन किया है। शख्स ने इसपर भी सवाल उठाए हैं।किस बात पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स? कॉलमनिस्ट विवेक बंसल ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया। उन्होंने वेन्यू की कुछ तस्वीरें और वीडियो शे...