पौड़ी, जून 5 -- नैनीडांडा ब्लाक में एक दिवसीय ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। एलडीएम प्रताप सिंह राणा ने बताया कि शिविर में पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, समाज कल्याण, कृषि, उद्योग, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान सहित विभिन्न विभागों के अफसरों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बैंक प्रतिनिधियों ने ऋण प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर 16 स्वयं सहायता समूहों की सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) से संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण कर संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...