चम्पावत, अक्टूबर 9 -- चम्पावत में डीएम मनीष कुमार ने सभी बैंकों को ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीएलआरसी की बैठक में उन्होंने वित्तीय समावेशन सशक्त बनाने और ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने को कहा। कलक्ट्रेट में डीएलआरसी की बैठक हुई। बैठक में व्यापार प्रतिनिधि की भूमिका, वित्तीय साक्षरता, कृषि ऋण प्रवाह, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और कौशल विकास मिशन समेत मसलों पर विचार विशर्म किया। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले का ऋण जमा अनुपात 37.41 प्रतिशत रहा। आरबीआई के निर्धारित 40 प्रतिशत के न्यूनतम लक्ष्य से कम होने पर डीएम ने ऋण जमा अनुपात में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सौर स्वरोजगार योजना, अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, पर्यटन स्वरोजगार योजना आदि की...