बेगुसराय, नवम्बर 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत सभी ऋण-ग्राहियों के लिए विशेष ऋण वसूली कैंप आयोजित किया जा रहा है। उप निदेशक (अल्पसंख्यक कल्याण बेगूसराय) ने बताया कि यह वसूली कैंप समाहरणालय स्थित विकास भवन परिसर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में लगाया जाएगा। यह 24 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने विशेष ऋण वसूली कैंप में सभी ऋण-ग्राहियों को भुगतान करने की बात कही है। कहा कि निर्धारित समय पर भुगतान नहीं करने की स्थिति में बकाया राशि पर ब्याज और दण्ड-ब्याज देय होगा। उन्होंने सभी बकायेदार ऋण-ग्राहियों से अपील की है कि निर्धारित तिथियों में आयोजित इस वसूली कैंप में उपस्थित होकर अपनी अवशिष्ट राशि का अविलंब ...