अररिया, नवम्बर 20 -- अररिया, संवाददाता बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त नगम अब ऋण वसूली को लेकर सक्रिय हो गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन और शिक्षा ऋण योजना अन्तर्गत वितरित ऋण की राशि की वसूली में तेजी लाने के लिए जिले में विशेष कैंप का आयोजन निर्धारित है। जिला अल्पसंख्यक वित्तीय निगम कार्यालय में 24 नवंबर से 29 नवंबर तक ऋण वसूली कैम्प लगा रहेगा। कहा गया कि सभी ऋण धारक कैंप में आकर ऋण की बकाया राशि की अदायगी करना सुनिश्चित करें। वरना डिफॉल्टरों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...