गोपालगंज, नवम्बर 20 -- गोपालगंज,नगर संवाददाता । मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन तथा शिक्षा ऋण योजनाओं के तहत वितरित ऋण की वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से 24 से 29 नवंबर तक विशेष वसूली कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय परिसर में लगेगा। इसका उद्देश्य कर्जदाताओं को समय पर भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराना तथा उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि समय पर ऋण की अदायगी नहीं करने पर बकाया राशि पर ब्याज के साथ दंडात्मक ब्याज भी तय किया जाएगा। इसके साथ ही लगातार लापरवाही बरतने या भुगतान से बचने की स्थिति में संबंधित बकायेदार के विरुद्ध दीवानी और फौजदारी मुकदमा भी दायर किया जा स...