बदायूं, जनवरी 13 -- म्याऊं। बैंक अधिकारियों ने गांव चंदी नगला में ऋण वसूली के लिए बड़ी कार्रवाई की है। बैंक ने चंदी नगला निवासी किसान मिट्ठू पुत्र मुकंदी की भूमि कुर्क की है। यह कार्रवाई बकाया ऋण वसूली के लिए की गई है। कुर्की की कार्रवाई दातागंज तहसील प्रशासन की उपस्थित में संपन्न हुई है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार आनंद भूषण सिंह और हल्का अमीन जोगेंद्र सिंह मौके पर मौजूद रहे है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि ऋणी मिट्ठू ने बैंक से 3 लाख 85 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत कराया था। इसके सापेक्ष वर्तमान में ब्याज सहित 5,04700 रुपए बकाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...