सीतापुर, जून 21 -- रामपुर मथुरा,संवाददाता। यूपी ग्रामीण बैंक से लिये गए लोन की वसूली करने गए फील्ड ऑफिसर से कर्जदार ने अभद्रता मारपीट की। फील्ड ऑफिसर द्वारा दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने कर्जदार के विरुद्ध मारपीट की धाराओं सहित एससी एसटी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। जानकारी के अनुसार खनेवा मितौरा के कोठार निवासी प्रभुदयाल ने यूपी ग्रामीण बैंक शाखा रामपुर मथुरा से करीब तीन वर्ष पूर्व कर्ज लिया था। जो इस समय करीब पौने दो लाख से अधिक है। इसी बैंक के फील्ड ऑफिसर रोहित कुमार बैंक मित्र सुनील के साथ वसूली करने गए थे। कर्जदार से उन्होंने जब लोन जमा करने की बात कही। तो उसने मना कर दिया। फील्ड ऑफिसर ने कुछ दबाव बनाने की कोशिश की। इसी बात पर कर्जदार प्रभु दयाल उसका पुत्र नरेंद्र,चंद्रिका व दिनेश आदि ने फील्ड ऑफिसर के साथ गाली ग...