प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज, संवादादाता। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बैंकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) एवं जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्रैमासिक समीक्षा के साथ नाबार्ड की ओर से तैयार ऋण योजना (पीएलपी) वित्तीय वर्ष 2026-27 का विमोचन किया गया। सीडीओ ने 40 प्रतिशत से कम ऋण-जमानुपात वाले जनपद के 12 बैंकों की समीक्षा करते हुए भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक और केनरा बैंक सहित नेगेटिव प्रगति वाले बैंकों को 15 दिन में एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2026-27 में जनपद में प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 19,04,700.16 लाख के ऋण की आंकी गई है, जिसमें कृषि, डेयरी, सिंचाई, मत्स्य पालन,...