बेगुसराय, मई 16 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैंक से लिए गए ऋण को समय पर नहीं चुकाने के मामले में बैंक प्रबंधन ने प्रदत्त अधिकारों के तहत कर्जधारक के तीन मंजिले घर को जब्त कर लिया है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की बेगूसराय शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार यानी 15 मई को ऋणी जीतेन्द्र कुमार पे. स्व. सुभाषचन्द्र साह वार्ड नं. 42, राजीव नगर, विष्णुपुर, मिर्जापुर वनद्वार के तीन मंजिला घर को बैंक द्वारा जब्त कर लिया गया है I बताया गया है कि ऋणी जीतेन्द्र कुमार ने व्यवसाय के लिए ऋण लिया गया था I उनके द्वारा ऋण की राशि निर्धारित समय में नहीं चुकाने के कारण पिछले साल 10 सितम्बर को ही उनका खाता एनपीए हो गया था। ऋण चुकाने के लिए निरंतर नोटिस और व्यक्तिगत संपर्क के बावजूद ऋणी के द्वारा बकाये का भुगतान नहीं किया गयाI तब जिलाधि...