दरभंगा, दिसम्बर 14 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय के व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शिव कुमार, एसडीजेएम प्रियांशु राज, एसीजेएम प्रथम नरेश महतो, न्यायिक अधिकारी पप्पू कुमार पंडित, राकेश कुमार अंकिता कुमारी, राजू कुमार साहू, एसडीओ शशांक राज, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बच्चे लाल झा ने किया। संचालन अधिवक्ता कैलाश कुमार ने किया। न्यायालय की ओर से गठित सभी सात बेंचों पर 419 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। प्रथम बेंच न्यायिक अधिकारी जिला व अपर सत्र न्यायाधीश शिव कुमार एवं पैनल अधिवक्ता शोभाकांत सिंह ने पीएनबी से संबंधित 14 ऋण धारकों से समझौता कराया। दूसरे बेंच पर एसीजेएम नरेश महतो एवं पैनल अधिवक्ता नूर अली खान ने ग्राम कचहरी, ब...