बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत रखा गया लक्ष्य बैंको की लापरवाही से जिले में पूरा होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की प्रगति समीक्षा में बैंकों की इस घोर लापरवाही पर डीएम श्रुति ने नाराजगी जताई है। साथ ही लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। डीएम ने कहा कि शासन ने इस वित्तीय वर्ष में जिले को 1700 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य दिया है। लेकिन इसमें बैंक शाखाओं द्वारा योजना का सफल बनाने में सहयोग नहीं किया जा रहा है। अनावश्यक रूप से बैंकों द्वारा आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है। इससे साफ होता है कि संबंधित बैंक शाखाएं योजना को सफल बनाने में सहयोग नहीं कर रही हैं। डीएम श्रुति ने चेतावनी देते हुए...