प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 12 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी योजना के तहत सरकारी ऋण दिलाने के नाम पर आरोपी ने पीड़ित से लाखों रुपये ऐंठ लिए। खुद को ठगे जाने की सच्चाई सामने आने पर पीड़ित के होश उड़ गए। लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे बकिया (रोहाड़ा) गांव निवासी रोहित तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दूध डेयरी कारोबार के लिए पड़ोसी रायबरेली थाना सलोन अंतर्गत बसंतराय गांव के आरोपी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत उसे 25 लाख रुपये का सरकारी ऋण दिलाने की बात कही। आरोपी ने पीड़ित को झांसे में लेकर लोन के लिए फाइल तैयार कराई और एक दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 के बीच कुल आठ लाख 72 हजार 500 रुपये ऐंठ लिए। कुछ दिन बीतने के बाद खुद को ठगा महसूस होने और सच्चाई सामने आने पर अवाक रह गए। पीड़ित ने रुपये वापस मांगा तो आरोपी बार-बार टालता र...