समस्तीपुर, मई 29 -- समस्तीपुर। बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा मोहनपुर से सम्बंधित ऋण खाता मे० ज्योति टायर हाउस द्वारा ऋण कि चुकौती नहीं किये जाने के कारण ऋण खाता में बंधक मोहनपुर स्थित भूमि एवं भवन को सरफेसी अंतर्गत कार्यवाई करते हुए बैंक ने आम नीलामी के तहत कुल 3,60,96,000/- (तीन करोड़ साठ लाख छियानवे हजार मात्र) में विक्रय किया । उक्त नीलामी में क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार, वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा, भुनेश प्र. चौधरी एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। क्षेत्रीय प्रबंधक आनन्द कौशिक ने बताया कि कार्यवाई डिफॉलटर ऋणी के विरुद्ध की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...