चम्पावत, मई 21 -- डीएम नवनीत पांडेय ने बैंकर्स को ऋज जमा अनुपात बढ़ाने को कहा है। डीएलआरसी की बैठक में उन्होंने ये निर्देश दिए। उन्होंने ऋण जमा अनुपात को आरबीआई की ओर से निर्धारित न्यूनतम लक्ष्य 40 फीसदी तक पहुंचाने को कहा। चम्पावत कलक्ट्रेट में डीएलआरसी की बैठक में डीएम ने ऋण वितरण प्रगति, ऋण प्रवाह, केंद्र व राज्य सरकार की योजों, एनपीए और कौशल विकास आदि कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, सीएओ धनंजय कुमार, आरबीआई के एजीएम परमदीप सिंह, एपीडी विम्मी जोशी, नाबार्ड की डीडीएम स्वाति कार्की, आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठाणी, सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, एआर सुभाष चंद्र गहतोड़ी, मत्स्य प्रभारी कुंवर सिंह बगड़वाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...