प्रयागराज, सितम्बर 24 -- बैंकों का ऋण जमा अनुपात अभी बहुत अच्छा नहीं है। सीडीओ हर्षिका सिंह ने बुधवार को जिला स्तरीय सलाहकार व समीक्षा समिति (बैंकर्स) के साथ बैठक में निर्देश दिए कि बैंक ऋण जमा अनुपात को बढ़ाएं। उन्होंने पात्र आवेदकों के ऋण आवेदन स्वीकार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। आईजीआरएस से संबंधित प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसटीओ संतोष कुमार, एलडीएम मणि प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...