हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी की ओर से स्वरोजगार और ऋण वितरण योजनाओं के तहत बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों के निस्तारण और रोजगारपरक योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विकास खंड हल्द्वानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुर शिवदत्त विकासखंड कोटाबाग के ग्राम पंचायत देवपुरा दाबका कैंप लगाया गया। इसमें हल्द्वानी में 73, कोटाबाग में 65 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न विभागों ने लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान करते हुए अपनी योजनाओं की जानकारी दी। बैंकों ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...