जहानाबाद, जनवरी 29 -- करपी, निज संवाददाता। ऋण अदायगी के बाद वारंटी को रिहा कर दिया गया। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी तथा पहाड़पुर गांव निवासी दो लोगों को बैंक अधिकारियों के साथ शहर तेलपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऋण अदायगी नहीं करने के कारण इनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को थाना लाया गया। जहां ऋण की राशि जमा करने के बाद रिहा कर दिया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जिन लोगों ने भी ऋण ले रखी है वह ऋण को चुकता कर दें, वरना गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...