अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़। ग्राम पंचायत बाढ़ौन लोधा के प्रधान व स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में तालाब बनवाने की डीएम से मांग की है। ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार डीएम को पत्र सौंपकर ऊसर भूमि पर तालाब बनवाने की मांग की है। डीएम ने संबंधित अधिकारी को मामले में जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सुनाई में डीडीओ ने की जांच अलीगढ़। ग्राम पंचायत सुनामई में बुधवार को डीडीओ आलोक आर्य जांच के लिए पहुंचे। शिवशंकर शर्मा निवासी सुनामई जवां ब्लाक ने डीएम से शिकायत की थी कि गांव में ग्राम प्रधान ने रेलवे की संपत्ति पर इंटरलॉकिंग करा दी। इसकी जानकारी आरटीआई में दी गई थी। प्रधान समेत ठेकेदार भुगतान कराने की फिराक में थे, लेकिन मामले की शिकायत मंडलायुक्त व डीएम से की गई, जिसके बाद डीडीओ ने बुधवार को गांव जाकर जांच की। डीडीओ मामले की जांच कर अपनी रिपोर...