बदायूं, जून 27 -- सहसवान। प्रमोद इंटर कॉलेज में आयोजित आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में साधकों को प्राणायाम और विविध योगासन कराए गये। शुभारंभ राष्ट्रसेविका समिति अध्यक्ष उपमा माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। योग शिक्षक सोमेश असावा ने अर्द्ध हलासन, सर्वगासन, गौमुखासन, सेतुबंध आसन, ऊष्ट्रासन के बारे में बताया। प्राकृतिक चिकित्सा में प्रतिज्ञा, शालिनी एवं प्रकाश ने रोगियों को नेती, मिट्टी लेप, मसाज, गरम ठंडा सेक, कटि स्नान, पाद स्नान आदि के बारे में बताया। अंश माहेश्वरी, सुनील, संजीव, उपमा, शचि प्रकाश, लक्ष्य, प्रकाश जौहरी, सुमित, हर्षित, ऊषा जौहरी, पूनम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...