पाकुड़, अगस्त 7 -- हिरणपुर। एसं प्रखंड के हाथकाठी स्थित पीएसएस में गुरुवार को ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया। जहां कइयों ने नए बिजली कनेक्शन सहित अन्य के लिए आवेदन दिए। मौके पर पाकुड़ शहरी सहायक विधुत अभियंता गिरिधारी सिंह मुंडा, पाकुड़ ग्रामीण सहायक विधुत अभियंता आलोक केरकेटा, कनीय अभियंता पाकुड़ शहरी आशीष कुमार पटेल, रोबिन कॉपरी, विजय कुमार महतो आदि मौजूद रहे। मेला के दौरान नए कनेक्शन के लिए 6 आवेदन, आरसी प्लस डीसी के लिए 5 आवेदन, मीटर बदलने के लिए 3 आवेदन, बिल सुधार के लिए 5 आवेदन, विधुत विपत्र के लिए 4 आवेदन किये गए। इसके अलावा उपस्थित उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...