बलिया, अगस्त 31 -- बलिया। जिले में बिजली समस्याओं को लेकर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र उर्जा मंत्री एके शर्मा से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मिले। जिलाध्यक्ष ने जिले में हो रहे बिजली कटौती और विभाग के अधिकारियों की मनमौजी की भी शिकायत किया। साथ ही पूर्व में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी अगर बात सुनकर काम कर दिए होते तो ऐसी नौबत नहीं आती। ऊर्जा मंत्री ने समस्याओं को गम्भीरता से सुन जल्द ही उचित निर्णय लेने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...