भदोही, दिसम्बर 9 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जिले में मंगलवार की शाम रहे। इस दौरान फूलबाग (गोपीगंज) में संचालित बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में कुल 52 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिन्हें ओटीएस से लाभांवित कराया गया है। कहा कि प्रदेश के इतिहास की एक महत्वपूर्ण और जनकेंद्रित पहल है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम जनता को वास्तविक आर्थिक राहत प्रदान किया जा रहा है। एकमुश्त भुगतान करने पर शत-प्रतिशत ब्याज माफी और बकाया मूलधन पर 25 फीसदी की छूट दी जा रही है। उपभोक्ता वेबसाइट, जनसेवा केंद्र, कैश काउंटर सहित कई माध्यमों के जरिए आसानी से पंजीकरण कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...