लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को खूब फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि गर्मी में उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जो भी कर्मचारी बिजली आपूर्ति बाधित करने में शामिल हैं या उपभोक्तओं को परेशान कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि कहा कि गर्मी और उमस की वजह से बिजली की मांग के बेतहाशा इजाफा हुआ है। बावजूद इसके तय रोस्टर के मुताबिक सभी को बिजली दी जा रही है। शिकायतें आ रही हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों व बुंदेलखंड क्षेत्र में ऊपर से बिजली नहीं मिल पा रही है, का बहाना बना कर बेवजह आपूर्ति बाधित कर भीषण गर्मी और उमस में उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। छोटी-छोटी समस्याओं के लिए उपभोक्ताओं को बेवजह का...