गोरखपुर, जून 8 -- गोरखपु, निज संवाददाता। शहर में बिजली कटौती की विकट समस्या से आम जनमानस परेशान हैं। जनता की समस्या को देखते हुए युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। कुलदीप पाण्डेय बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या और बिजली के दामों मे बढ़ोत्तरी के सम्बंध मे ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह से भेंट कर ऊर्जा मंत्री के नाम बिजली समस्या के सम्बंध मे एक सूत्री ज्ञापन दिया। उन्होंने जनता की तरफ से ऊर्जा मंत्री से बिजली समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...