वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने आठवें दिन बुधवार को भी प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले भिखारीपुर स्थित हनुमान मंदिर पर सभी जुटे। उन्होंने ऊर्जा मंत्री के बयान 'बिजली का निजीकरण होकर रहेगा पर नाराजगी जताई। वहीं, गुरुवार को सुबह 11 बजे होने वाले देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर हुई सभा में अंकुर पाण्डेय ने बताया कि 29 मई से पूरे प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में पूर्ण कार्यबहिष्कार का निर्णय लिया गया था लेकिन टेंडर की फाइल वापस होने की दशा में इसे टाल दिया गया। टेंडर की कार्रवाई टालने पर मुख्यमंत्री और नियामक आयोग के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन टेंडर की फाइल विद्युत...