हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- हल्द्वानी। स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए ऊर्जा निगम ने गुरुवार को तल्ली हल्द्वानी में शिविर लगाया। इस मौके पर 70 से शिकायतें दर्ज की गईं। विभागीय कार्मिकों ने लोगों की आशंकाओं का समाधान किया। वहीं ज्यादा बिल आने की समस्या के समाधान के लिए चेक मीटर लगाने का निर्णय लिया गया। पार्षद मनोज जोशी, पूर्व पार्षद मनोज मठपाल, ऊर्जा निगम की उपखंड अधिकारी शुभा जोशी, मनीष जोशी, कनिष्क अभियंता धीरज पंत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...