रुद्रपुर, अगस्त 14 -- सितारगंज। ऊर्जा निगम और सतर्कता दल की संयुक्त टीम ने बुधवार को बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गांव लौका, अशोक फार्म में एक उपभोक्ता के यहां बिजली चोरी होते पकड़ी। टीम ने बिजली चोरी में प्रयुक्त केबल को कब्जे में ले लिया। मामले में जेई महेंद्र सिंह ने गांव लौका, अशोक फार्म निवासी गुरमीत सिंह के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कराया है। टीम में एसडीओ राजेंद्र प्रसाद, जेई महेंद्र सिंह, सतर्कता दल के जेई अमित आर्य, लाइनकर्मी सुरेन्द्र पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...