हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी। स्मार्ट मीटर की जानकारी देने के लिए ऊर्जा निगम ने मंगलवार को डहरिया में शिविर का आयोजन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारियां दी गईं। स्मार्ट मीटर लगा कर बिजली से जुड़ी सुविधाओं को आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह, एसडीओ शुभा जोशी सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...