हल्द्वानी, मार्च 7 -- भीमताल। बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। भीमताल में ऊर्जा निगम की टीम ने शुक्रवार को 13 के कनेक्शन काटे। पांडे गांव में पांच, जंगलिया गांव में चार, चाफी और भगत्युडा में 2-2 कनेक्शन काटे गए। बिल का भुगतान करने पर ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा। ऊर्जा निगम की एसडीओ काजल रैकुनी ने बताया कि कई उपभोक्ता लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे। जिन्हें हिदायत भी दी जा चुकी थी। अब कनेक्शन काटने का कदम उठाया गया। वहीं, विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह समय पर अपने बिलों का भुगतान करें, अन्यथा कठोर कदम उठाए जा सकते हैं। जेई पुष्कर सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...