हल्द्वानी, अगस्त 11 -- हल्द्वानी। ऊर्जा निगम ने सोमवार को स्मार्ट मीटर के लिए ऊंचापुल में शिविर लगाया। इस दौरान स्मार्ट मीटर की जानकारी देने के साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया गया। इस दौरान 39 शिकायतें मिली। इनमें 16 गलत बिल मिलने, 10 बिल नही मिलने की शिकायतें मिलीं। वहीं 13 उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी मांगी। शिविर में अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह, उपखंड अधिकारी बीबी जोशी सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...