रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर-दुर्गापुर रोड पर ऊर्जा निगम के अवर अभियंता (जेई) को किसान के खेत से बिना स्वीकृत इस्टीमेट और नियमानुसार प्रक्रिया के ट्रांसफार्मर व बिजली पोल हटाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विभाग ने प्रारंभिक जांच में जेई की गंभीर लापरवाही मिलने पर यह कार्रवाई की है। दुर्गापुर नंबर दो निवासी एक किसान ने 21 अगस्त 2025 को एसडीओ गदरपुर को प्रार्थना पत्र देकर खेत में लगे ट्रांसफार्मर और पोल हटाने का अनुरोध किया था। किसान ने बताया कि ट्रांसफार्मर के कारण खेत का बड़ा हिस्सा खेती के कार्य से वंचित है और उसने शिफ्टिंग का पूरा खर्च वहन करने की सहमति भी जताई थी। विभागीय नियमों के अनुसार, किसी भी ट्रांसफार्मर या पोल की शिफ्टिंग से पूर्व संबंधित अवर अभियंता को स्थल सर्वे कर अनुमानित खर्च का इस्टीमेट तैय...