विकासनगर, मई 22 -- जंगल में चारापत्ती लेने गए एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने लापरवाही का आरोप लगाकर ऊर्जा निगम के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। दरअसल, विगत 18 मई को ग्राम कोटी कालसी निवासी सरदार सिंह पुत्र मुन्ना सिंह चारापत्ती लेने के लिए जंगल गया था। वह पेड़ से चारापत्ती काट रहा था। पेड़ की टहनियों से छूकर बिजली की तार गुजर रही थी। इस दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई बलबीर सिंह ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि ऊर्जा निगम की लापरवाही से ही उसके भाई की मौत हुई है। कहा कि विद्युत वितरण खंड विकास नगर के अन्तर्गत आने बाले सब स्टेशन कोटी से जिमत, लेल्टा, सिभीम, कमाणी सवाणा आदि गांव को जाने वाली हाईटेंशन लाइन पेड़ो से होकर गुजर रही है, लेकिन विभाग की ओर से न तो पेड़ों की लॉपिंग की गई और...