रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता बिजलीघर में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया। ऊर्जा निगम के अफसरों ने गुरुवार को नानकमत्ता में शिविर लगाया। यहां अधिशासी अभियंता चंदन सिंह बसनैत व अफसरों ने शिकायतों को सुना। इस दौरान ईई के आदेश पर मौजूद अधिकारियों व कार्मिकों ने मौके पर ही निस्तारण कराया। शिविर में बिजली बिल संबंधी शिकायतों के निस्तारण, नये कनेक्शन, खराब मीटर व अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं। ईई ने बताया कि शिविर में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 8 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। उपभोक्ताओं से चार लाख की वसूली की गई। यहां कनिष्ठ अभियंता नीरज कुमार व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...