देवघर, नवम्बर 14 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र में उर्जा चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा कुल 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहला मामला रिखिया क्षेत्र का है, जहां कनीय अभियंता राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि उर्जा चोरी रोकथाम के दौरान क्षेत्र में निरीक्षण किया जा रहा था। इस क्रम में गिधनी विकास नगर निवासी रेखा देवी, बमबम तिवारी, परमानंद सिंह और रुबी देवी को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। वहीं दूसरा मामला जसीडीह के सहायक विद्युत अभियंता डेविड कुमार हांसदा द्वारा दर्ज कराया गया है। उनके आवेदन पर 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें उदयपुरा गांव निवासी मदन रमाणी, छोटू रमाणी, रवींद्र रमाणी, मंटू रमाणी, राकेश रमाणी, रघुनाथ रमाणी, दुर्गा...