वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ओटीएस योजना की प्रगति जानने के लिए मंगलवार को पहुंचे। उन्होंने विद्युत वितरण खंड-द्वितीय (बरईपुर) के रोहनिया उपखंड कार्यालय पर लगे शिविर का निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री ने योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि यह योजना उन लाखों परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जिन पर वर्षों से बिजली बिल का भारी बोझ था। सरकार का उद्देश्य है कि उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के अपने बकाए का निपटारा कर सकें और आगे नियमित एवं सरल बिलिंग व्यवस्था का लाभ लें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाएं, शिविरों की संख्या बढ़ाएं और सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र उपभोक्ता को जानकारी के अभाव में योजना से वंचित न होना ...