सोनभद्र, अक्टूबर 9 -- अनपरा,संवाददाता। रेलवे एमजीआर और कोयला परियोजनाओं समेत पूरे ऊर्जांचल की बिजली शनिवार को दिनभर बंद रहेगी। 132 केवी बीना-अनपरा पारेषण लाइन के टॉवर 21 सी के जम्पर कनेक्शन आदि के अनुरक्षण कार्य को लेकर शटडाउन लिया जाना बिजली बंद होने की वजह ट्रांसमिशन विभाग ने बतायी है। एसडीओं अनपरा विद्युत वितरण खण्ड अनपरा एतीकुररहमान ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 11 बजे से शाम पांच बजे तक शटडाउन लिया जायेगा। इस कारण से बिजली व पानी आदि से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य उपभोक्ता पहले ही पूर्ण करलें। इस दौरान मुख्य रूप से यूपी स्थित कोयला खदानों व कालोनियों के साथ ही अनपरा,औड़ी,डिबुलगंज,रेहटा,बासी परासी से लेकर खड़िया आदि कोटा सबस्टेशन से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...