सहरसा, अप्रैल 30 -- सलखुआ, एक संवाददाता। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सुदृढ सड़क का होना बहुत जरूरी है। लेकिन आज भी प्रखंड क्षेत्र के बहुअरवा कोसी बांध से पचखुटिया होते बनगामा, पचभिरा गांव को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आँसू बहा रही है। आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के लिए यही एक मात्र सड़क आवाजाही का साधन है। जो आज भी विकास की बाट जोह रहा है। इस मार्ग में जगह जगह गढ्ढे बने हुए हैं। जिससे आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि जिम्मेदार भी इस सड़क निर्माण के लिए कोई पहल नहीं कर रहे हैं। इस मार्ग की स्थिति बहुत ही बदतर है व प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं। इस जर्जरनुमा सड़क से हर दिन लोग गिरकर दुर्घटना के शिकार होते हैं। यहां के लोगों के लिए यह सड़क निर्माण आज भी सपना बनकर रह गया है। जबकि बाढ़ के समय सडक़ ...