देवघर, मई 4 -- देवघर। नगर के ऊपर बिलासी में शनिवार सरेशाम एक भूखंड को लेकर चल रहे विवाद के बीच हवाई फायरिंग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की छानबीन की। हालांकि मौके से खोखा या कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। पुलिस फिलहाल अफवाह मानकर जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है। उस क्रम में कुछ नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवकों ने वहां मौजूद मजदूरों से गाली-ग्लौज करते हुए काम बंद करने कहा। उसके बाद एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग डेढ़ घंटे तक इलाके में ...