बोकारो, अक्टूबर 23 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरई पंचायत के जुड़ामना गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने तीन घरों में लगे ताला को तोड़ कर लाखों रुपये की लागत के जेवरात सहित 20 हजार रुपए नगद लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। घर के लोग मां काली पूजा को लेकर मेलाटांड़ में सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने के लिए ताला लगाकर गए हुए थे। महावीर तुरी के घर से कान का सोने की दो पीस, दुल्हन पायल दो जोड़ा, सोना का एक चंद्रमा व दो नाक का तथा चांदी का सिकड़ी, तीन लॉकेट व नगदी 15 हजार, भुनेश्वर महतो के घर से एक पाव का चांदी की हसली, तीन पीस सिकड़ी, दो पीस पायल तथा सोना का चंद्रमा व 4 हजार नगदी जबकि चोलेश्वर महतो के घर से चांदी का छह पीस लॉकेट व नगदी 1400 रुपये चोरी कर लिया गया। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह क्षेत्र ...