बोकारो, जनवरी 25 -- ऊपरघाट में जंगली हाथी ने खूब मचाया उत्पात नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट क्षेत्र स्थित पोखरिया पंचायत के बंशी टोला इटवा बेड़ा व बोन खेता के जरवा में एक जंगली हाथी ने शुक्रवार की रात खूब उत्पात मचाया। यहां कई घरों को ढहा कर अंदर रखे चावल व आलू सहित अन्य खाद्य सामान चट कर गए। इस दौरान काफी नुकसान पहुंचाया। बताया जाता है कि हाथी देर रात सबसे पहले बोन खेता के जरवा मिहीलाल मांझी के घर पहुंचा जहां उसका मिट्टी के घर की दीवार को तोड़ कर घर पर रखे चावल व आलू को खाया जिसके बाद उसकी बारी में लगी प्याज व मटर की खेती को बर्बाद कर दिया। फिर यह हाथी बंशी टोला इटवा बेड़ा पहुंचा जहां शिकारी मांझी व चैतू मांझी के घर को भी क्षति पहुंचाई और घर पर रखे अनाज चट कर गए। इधर, पोखरिया मुखिया पति शनिचर तुरी ने बताया कि हाथी के घुसने...