बदायूं, जनवरी 17 -- बिल्सी। नगर के श्री संकट मोचन दरबार में ऊनी वस्त्र वितरण एवं खिचड़ी भोग का भव्य आयोजन किया गया। दरबार परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। साथ ही खिचड़ी भोग का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सेवा ही सच्ची भक्ति है। इस मौके पर आलोक सक्सेना, देवकीनंदन शर्मा, अतुल शर्मा, मुकेश सक्सेना, सनी वार्ष्णेय, अंशुल वार्ष्णेय, कुसुम शर्मा, राखी वार्ष्णेय, श्रेया शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...