रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर। तीन दिवसीय बालकों की सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता सोमवार से पवेलियन ग्राउंड देहरादून में आयोजित होगी। प्रतियोगिता 17-19 नवंबर तक आयोजित होगी। इसमें ऊधमसिंह नगर की हॉकी टीम भी प्रतिभाग करेगी। शनिवार को टीम का मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में चयन ट्रायल हुआ। रुद्रपुर से 23 खिलाड़ी और काशीपुर से 12 चयन ट्रायल में प्रतिभाग किया। इसके बाद ऊधमसिंह नगर 10 सदस्यीय टीम घोषित हुई। टीम में गौरव भट्ट, अर्पित कुमार, सागर कुमार, ध्रुव बोस, चंदेश्वर नाथ, योगेश नैनवाल, कृष्णा, कुनाल, गौरव और पीयूष का चयन हुआ है। वहीं टीम के कोच जिला खेल कार्यालय के सहायक प्रशिक्षक मोहित रहेंगे। टीम रविवार को देहरादून के लिए रवाना हो हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...