रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखंड के समन्वय एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा राज्य स्तरीय बालकों की अंडर-17 आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार में 5 से 8 नवंबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को ऊधमसिंह नगर की टीम का चयन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें रुद्रपुर के 22 खिलाड़ियों एवं काशीपुर से 6 खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में प्रतिभाग किया। चयनित टीम में गौरव भट्ट, दीप मंडल, सागर कुमार, दिव्यांश जलाल, चंदेश्वर नाथ, अनमोल, ध्रुव बॉस, चन्दन घटक, कृष्णा, कुनाल, यश, पियूष, प्रिंस, कार्तिक और टीम कोच के रूप में मोहित शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...