शामली, जुलाई 24 -- ऊदपुर में नाली को लेकर शुरू हुई मारपीट के मामले मे पुलिस ने क्रॉस केस को दर्ज कर लिया है। बीते रविवार को पुलिस ने ओमवीर की शिकायत पर मामले को दर्ज किया था। जिसमे सुक्कन पक्ष पर जानलेवा हमलें का आरोप लगा था। शनिवार की सुबह को ऊदपुर मे खडंजा निर्माण के दौरान नाली मे पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया था। ओमवीर सिंह पक्ष का आरोप था कि नाली मे पानी के विरोध पर सुक्कन पक्ष ने घर मे घुसकर मारपीट की। जिस पर पुलिस ने ओमवीर सिह का मेडिकल कराते हुये मामले को दर्ज किया था। वही अब सुक्कन पक्ष की शिकायत पर भी पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया था। क्रास केस होने के कारण मामले ने तूल पकड लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...