रुद्रप्रयाग, फरवरी 17 -- केंद्र सरकार की जन विरोधी बजट को लेकर माकपा ने तहसील परिसर ऊखीमठ में धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जबकि धरना देकर विरोध दर्ज किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से नौ सूत्रीय ज्ञापन भी राष्ट्रपति को भेजा है। सोमवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी के कार्यकर्ता तहसील परिसर ऊखीमठ में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के जनविरोधी बजट को लेकर पहले जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जबकि इसके बाद धरना दिया। धरना स्थल पर पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य राजाराम सेमवाल ने कहा कि वामपंथी दल जनविरोधी व गरीब विरोधी केन्द्रीय बजट का पुरजोर विरोध करती है। कहा कि यह बजट सामाजिक न्याय के दावों के खोखलापन को उजागर करता है। केन्द्रीय वित्त मंत्री की ओर से जारी बजट गरीबों को निचोड़कर अमीरों के ल...